यू ट्यूबर मनी मेराज की हुई बड़े पर्दे पर एंट्री , पहली भोजपुरी फिल्म ‘ वेलकम ‘ हुई रिलीज :

यू ट्यूबर मनी मेराज की हुई बड़े पर्दे पर एंट्री , पहली भोजपुरी फिल्म ' वेलकम ' हुई रिलीज :

यू ट्यूबर मनी मेराज की हुई बड़े पर्दे पर एंट्री , पहली भोजपुरी फिल्म ‘ वेलकम ‘ हुई रिलीज :

( रिजवान खान )

आई एन न्यूज भोजपुरी मनोरंजन डेस्क :

मशहूर भोजपुरी यू ट्यूबर मनी मेराज इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं । क्योंकि उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ( वेलकम ) 22 नवम्बर को रिलीज हो गई है । जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं । इस फिल्म में मनी मेराज अपने ज्यादातर पुराने साथी कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं । इस फिल्म को रिलीज होने में काफी अड़चनें आने की वजह से कई बार डेट को आगे बढ़ाया गया । आखिरकार बीते शुक्रवार यानी कि 22 नवम्बर को यह फिल्म रीलीज हो गई है । यह फिल्म अभी बिहार , झारखंड , मुंबई , गुजरात , भिवंडी , और बनारस के कुछ चुनिंदा थियेटरों में रिलीज की गई है । बिहार मुजफ्फरपुर के रहने वाले मनी मेराज यू ट्यूब पर भोजपुरी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करते थे । जिसे लोग खूब पसंद करते थे । देखते ही देखते मनी मेराज यू ट्यूब के जरिये काफी मशहूर हो गए । और अब वेलकम फिल्म के जरिये बड़े पर्दे पर भी एंट्री कर चुके हैं । इस फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं संतोष मिश्रा , निर्माता हैं अभिमन्यु कुमार , गायक कल्पना पटवारी , आलोक कुमार , चाँद जी , प्रियंका सिंह , ज्योति शर्मा , साजन मिश्रा , काजल राज , गोलू डी , और संगीतकार हैं साजन मिश्रा , गौरव रौशन , बादल खान , दिलचस्प यह होगा कि क्या मनी मेराज यू ट्यूब की तरह ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे