नौतनवा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में तस्करी का कपड़ा बरामद
नौतनवा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में तस्करी का कपड़ा बरामद
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के जायसवाल मोहल्ले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में तस्करी के लिए छुपा कर रखा गया कपड़ा बरामद किया है। यह कार्रवाई तहसीलदार नौतनवा और थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉर्डर के जरिए नेपाल भेजे जा रहे कपड़ों की खेप पकड़ी गई है। इस दौरान पकड़े गए तस्कर कैरियरों ने बताया कि भारी मात्रा में कपड़ा कस्बे के जायसवाल मोहल्ले के एक गोदाम में छुपा कर रखा गया है। इसी सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
प्रभारी निरीक्षक का बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद कपड़ा तस्करी के उद्देश्य से छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने मौके से कपड़े की बड़ी खेप बरामद की है और इस मामले में आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय प्रतिक्रिया
इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, जिससे बॉर्डर के जरिए हो रही तस्करी पर लगाम लगाने की उम्मीद बढ़ गई है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।