शाहनवाज खान और कुलसुम परिणय सूत्र में बंधे, लोगों ने दी शुभकामनाएं
शाहनवाज खान और कुलसुम परिणय सूत्र में बंधे, लोगों ने दी शुभकामनाएं
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष जनाब हबीब खान के बड़े सुपुत्र शाहनवाज खान और महथा बाजार शोहरतगढ़ निवासी जनाब बशीर खान की सुपुत्री कुलसुम का विवाह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस खास अवसर पर सोनौली नगर पंचायत के एक मैरिज हॉल में शानदार भोज समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में राजनेता, पत्रकार, समाजसेवी, व्यापारी, और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। भोज कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने नव दंपति को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने उनके सुखद और मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
समारोह में क्षेत्रीय सामुदायिक सौहार्द और खुशी का माहौल देखने को मिला। नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए इस खास अवसर पर अपने परिवार के प्रति प्रेम और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
महाराजगंज (उत्तर प्रदेश):