नगर पंचायत सोनौली में ताहिर बने पहले यूजर चार्ज जमा करने वाले व्यक्ति,सम्मान
नगर पंचायत सोनौली में ताहिर बने पहले यूजर चार्ज जमा करने वाले व्यक्ति,सम्मान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण सेवा को सफल बनाने के लिए यूजर चार्ज संग्रह की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में, ताहिर सिद्दीकी नगर पंचायत के पहले व्यक्ति बने, जिन्होंने स्वेच्छा से यूजर चार्ज जमा किया।
नगर पंचायत कार्यालय में टैक्स प्रभारी द्वारा ताहिर सिद्दीकी का स्वागत किया गया और उन्हें शुल्क जमा करने की रसीद प्रदान की गई। इस पहल की सराहना करते हुए टैक्स प्रभारी ने कहा कि ताहिर सिद्दीकी ने अन्य नागरिकों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने भी ताहिर सिद्दीकी की इस पहल की प्रशंसा की और नागरिकों से अपील की कि वे भी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं और यूजर चार्ज जमा करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिकों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है।
ताहिर सिद्दीकी ने कहा, “साफ-सफाई हमारी ज़िम्मेदारी है, और यूजर चार्ज जमा करना एक छोटा सा योगदान है जिससे हमारे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में मदद मिलेगी। सभी नागरिकों को इस मुहिम में शामिल होना चाहिए।”
इस पहल से नगर पंचायत सोनौली में स्वच्छ भारत मिशन को और गति मिलने की उम्मीद है। नगर प्रशासन का कहना है कि यूजर चार्ज से एकत्रित धनराशि का उपयोग स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने में किया जाएगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।