मंडलायुक्त ने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण और शिकायत निस्तारण की समीक्षा
मंडलायुक्त ने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण और शिकायत निस्तारण की समीक्षा
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क: गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने आज महाराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक के दौरान निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण–2025 और आई.जी.आर.एस. शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान सभी उप जिलाधिकारियों और जिलास्तरीय अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
समीक्षा बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी कार्यालय में हुई, जहां मंडलायुक्त ने सभी एसडीएम के साथ विधानसभावार मतदाताओं की संख्या, ई.पी. रैशियो, और मतदाता लिंगानुपात जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनी रहे और सभी पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाएं।
मंडलायुक्त ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता लिंगानुपात में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएं और ई.पी. रैशियो को संतुलित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। साथ ही, उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम जनता से प्राप्त आई.जी.आर.एस. शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की सख्त हिदायत दी।
इस दौरान अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर पात्र और नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर मंडलायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के अंत में मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण–2025 के लिए चलाए जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता की शिकायतों को प्राथमिकता देकर शीघ्र समाधान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश