चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट
चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: ठंड के मौसम में सफाई कर्मचारियों की मेहनत को सम्मानित करते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने मंगलवार को नगर पालिका के लगभग 100 कर्मचारियों को ट्रैकसूट वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा, “सर्दी के मौसम में सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किए गए कार्य सराहनीय हैं। इनकी सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ट्रैकसूट वितरित किए जा रहे हैं, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रहकर अपने कार्यों को जारी रख सकें।”
इस अवसर पर सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल, राहुल दुबे, रवि त्रिपाठी, सफाई इंस्पेक्टर गोविंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
माना जा रहा है कि अध्यक्ष का यह पहल सर्दियों के मौसम में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुविधाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और नगर की स्वच्छता में निरंतरता बनी रहेगी।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।