नौतनवां में पेयजल योजना, गुणवत्तापूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं– बृजेश मणि त्रिपाठी
नौतनवां में पेयजल योजना, गुणवत्तापूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं– बृजेश मणि त्रिपाठी
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत नौतनवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 6 बाल्मीकिनगर और वार्ड नं. 14 गौतमबुद्धनगर में पाइपलाइन विस्तार कार्य का नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्ता पूर्ण और समयावधि के भीतर पूरा किया जाए।
पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा, “सरकार के निर्देशानुसार, नगर के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।”
निरीक्षण के दौरान नगर के विभिन्न सभासद भी उपस्थित रहे, जिनमें धर्मात्मा जायसवाल, सुरेंद्र बहादुर जायसवाल, अनिल जायसवाल, राहुल दुबे, नितेश त्रिपाठी, नेबुलाल और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने कार्यस्थल पर मौजूद कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और यह सुनिश्चित किया कि पाइपलाइन विस्तार कार्य में सरकारी मानकों का पालन हो। उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।
पालिका के इस प्रयास से नगरवासियों को जल्द ही सभी वार्डों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने की उम्मीद जगी है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।