राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 71 छात्रों को विधायक ने किया टैबलेट वितरित
राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 71 छात्रों को विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया टैबलेट वितरित
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा तहसील सभागार में आज गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ऋषि त्रिपाठी ने राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 71 छात्रों को टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है।
विधायक श्री त्रिपाठी ने कहां कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। इस पहल से छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में न केवल सहूलियत हो रही है, बल्कि तकनीकी ज्ञान में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों में ऐसी योजनाएं नहीं थीं, लेकिन आज हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।”
सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार,ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, गुड्डू पांडे, चंद्र प्रकाश मिश्रा,भाजपा नेता चंदन चौधरी,राहुल गौड़ और कॉलेज के समस्त अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश