सोनौली नगर पंचायत में सपा नेता ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सोनौली नगर पंचायत में सपा नेता ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली इस समय विकास और विरोध दोनों को लेकर चर्चा में है। जहां एक ओर नगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर प्रशासन को घेरने का प्रयास कर रहा है।
नगर पंचायत के समाजवादी पार्टी के
चेयरमैन प्रत्यासी बैजू यादव ने सोनौली नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी महाराजगंज को एक मांग पत्र सौंपा है। बैजू यादव का कहना है कि नगर पंचायत में विकास कार्यों में घोटाले किए गए हैं और जनता के हितों की अनदेखी हुई है।
जिलाधिकारी महाराजगंज ने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इन आरोपों की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। उनका कहना है कि यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बैजू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सोनौली नगर पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि प्रशासन निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करे और दोषियों को सजा मिले।”
नगर पंचायत सोनौली में यह मुद्दा अब राजनीतिक गरमा-गरमी का कारण बनता जा रहा है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।