एसएसबी का सीमा सुरक्षा और समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास सराहनीय: बृजेश मणि त्रिपाठी
एसएसबी का सीमा सुरक्षा के साथ समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास बेहद सराहनीय: बृजेश मणि त्रिपाठी
सशस्त्र सीमा बल के सामाजिक चेतना अभियान में डस्टबिन वितरण कर स्वच्छता का दिया संदेश
आई.एन. न्यूज, नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 66वीं वाहिनी द्वारा नौतनवा विकासखंड के ग्राम नईकोट में आयोजित सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में 66वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट जगदीश प्रसाद धवाई ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बुके भेंट किया।
इस सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष और एसएसबी के कमाण्डेन्ट ने संयुक्त रूप से विभिन्न विद्यालयों में डस्टबिन वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और समुदाय के बीच स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाना था।
मुख्य अतिथि बृजेश मणि त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा,
“सशस्त्र सीमा बल के जवान न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने के उनके प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय हैं। स्वच्छता को बढ़ावा देना समाज और देश दोनों के लिए आवश्यक है।”
कमाण्डेन्ट जगदीश प्रसाद धवाई ने भी अपने संबोधन में स्वच्छता को हर नागरिक का कर्तव्य बताया और समाज के प्रति योगदान देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में सहायक कमाण्डेन्ट कार्तिकन आर, निरीक्षक उत्तम कुमार सिंह, खुशी लाल राय, जाकिर अली, उपनिरीक्षक राहुल नेगी, सभासद राहुल दूबे सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश