डीएम के अनोखे अंदाज ने खींचा ध्यान, गाड़ी के बोनट पर किया फाइल का अध्ययन
डीएम के अनोखे अंदाज ने खींचा ध्यान, गाड़ी के बोनट पर किया फाइल का अध्ययन
आई एन न्यूज, नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील में आज का दिन खास रहा, जब जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के बाद जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा अपने कार्यशैली के अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में आ गए।
शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। समाधान दिवस के समापन के बाद जब जिलाधिकारी अपने वाहन के पास पहुंचे, तो एसडीएम के पेशकार उनके पास एक फाइल लेकर दौड़ते हुए आए।
डीएम अनुनय झा ने उस फाइल को वाहन के बोनट पर रखकर तुरंत उसका अध्ययन किया और आवश्यक निर्देश जारी किए। उनके इस कार्यशैली ने तहसील परिसर में मौजूद लोगों को अचंभित कर दिया। सभी के बीच चर्चा का विषय यह बन गया कि आखिर फाइल में ऐसा क्या था, जो जिलाधिकारी ने उसे गाड़ी के बोनट पर ही पढ़कर निस्तारित करने का फैसला किया।
लोगों ने जिलाधिकारी की इस तत्परता और गंभीरता की सराहना की। इस घटना ने न केवल अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक सजग रहने का संदेश दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि जिलाधिकारी समस्याओं के निस्तारण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।