एम बाजार: ठंड के कपड़ों पर बंपर छूट का प्रचार, सोनौली बॉर्डर तक पहुंचा प्रदर्शन”
एम बाजार: ठंड के कपड़ों पर बंपर छूट का प्रचार, सोनौली बॉर्डर तक पहुंचा प्रदर्शन”
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध नौतनवा कस्बे में स्थित एम बाजार ने ठंड के विभिन्न तरह के कपड़ों पर बंपर छूट का दावा किया है। इस छूट की जानकारी शहर से लेकर गांवों तक पहुंचाने के लिए एम बाजार ने अनोखा तरीका अपनाया।
आज गुरुवार को एम बाजार की टीम ने प्रचार के लिए भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचकर छतरी प्रदर्शन और प्रचार वाहन के माध्यम से कस्बे में जबरदस्त प्रचार किया। इस प्रदर्शन में टीम ने एम बाजार की छतरियों और बैनरों के साथ पैदल मार्च निकाला, जिससे लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
प्रचार के दौरान लोग चर्चा कर रहे थे कि एम बाजार में इस सीजन में ठंड के कपड़ों पर किस प्रकार की छूट मिल रही है। ठंड के वेस्टर्न और पारंपरिक परिधानों पर भारी छूट की वजह से बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
एम बाजार का यह प्रचार अभियान न केवल व्यापार को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्थानीय जनता के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फिलहाल, नौतनवा और आस-पास के इलाकों में एम बाजार की यह छूट चर्चा का विषय बनी हुई है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।