नेपाल के 75 जिलों में मुख्य निर्वाचन आयोग ने खोले कार्यालय
नेपाल के 75 जिलों में मुख्य निर्वाचन आयोग ने खोले कार्यालय ——
निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज —
आई एन न्यूज काठमांडू /नेपाल
नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी सरकार द्वारा जोर पकड़ लिया है चुनाव की तैयारी और कार्य के लिए निर्वाचन आयोग ने नेपाल के 75 जिलों में आज से जिला मुख्य निर्वाचन अधिकृत कार्यालय खोल दिए हैं । उक्त आशय की जानकारी नेपाली मीडिया को निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता सूर्य प्रसाद शर्मा ने दी है ।