पीसीएस परीक्षा-2024: निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डीएम व एसपी ने की बैठक
पीसीएस परीक्षा-2024: निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डीएम व एसपी ने की बैठक
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क : लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन्द्र मीना ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सेक्टर, स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई।
डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन सभी स्कूलों के वाईफाई बंद रहेंगे और कोई भी अभ्यर्थी आयोग द्वारा प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर न जा सके।
कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता पर जोर
डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
अन्य सुविधाओं पर ध्यान
डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान बोर्ड पर चस्पा करने, पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।