सोनौली: खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण, चला बुलडोजर, दो मकान ध्वस्त
सोनौली: खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण, चला बुलडोजर, दो मकान ध्वस्त
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खलिहान की जमीन पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से मुक्त करा लिया। इस दौरान दो अर्धनिर्मित मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
दोपहर में तहसीलदार नौतनवा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार, नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, नगर पंचायत कर्मी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि खलिहान की जमीन, जो अराजी संख्या 143 के तहत आती है, पर कुछ लोगों ने मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओं को पहले विधिक नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।
खलिहान की जमीन पर बने मकानों को गिराया गया
बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान खलिहान की जमीन पर बने दो अर्धनिर्मित मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है। इसके अलावा, इसी स्थान पर गजरजोत क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्थित एक कली मंदिर को स्थानांतरित कर स्थापित करने की योजना है।
अधिकारी का बयान
नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए गए थे, जिन्हें नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया गया। आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ ने इसे प्रशासन का सही कदम बताया, जबकि कुछ ने इसे अचानक हुई कार्रवाई कहकर असंतोष व्यक्त किया।
सार्वजनिक उपयोग के लिए साफ हुई जमीन
इस कार्रवाई से खलिहान की जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध हो गई है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इस भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।