सोनौली श्रीराम जानकी मंदिर का किया जा रहा रेकी– महंत बाबा शिवनारायन दास
सोनौली श्रीराम जानकी मंदिर का किया जा रहा रेकी– महंत बाबा शिवनारायन दास
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नेपाल-भारत सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे का अति प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास ने आरोप लगाया है कि अराजक तत्वों द्वारा मंदिर पर कब्जा जमाने और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए रेकी करवाई जा रही है। बाबा ने इस गंभीर मामले की शिकायत महाराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक से की है।
मंदिर पर कब्जे की कोशिशें और हमले का इतिहास
श्री राम जानकी मंदिर और इसके महंत बाबा शिव नारायण दास पिछले लंबे समय से अराजक तत्वों की हरकतों का सामना कर रहे हैं। कुछ माह पूर्व, अराजक तत्वों ने बाबा पर हमला किया था, जिसके बाद कुछ आरोपियों को जेल भेजा गया था। हालांकि जेल से छूटने के बाद, इन लोगों ने कस्बा छोड़ दिया, लेकिन अब महानगरों में बैठकर अपने खबरियों के माध्यम से बाबा और मंदिर पर निगरानी बनाए हुए हैं।
ताजा घटना से उठा पर्दा
शुक्रवार को यह मामला उस समय सामने आया जब मंदिर में बैठा एक व्यक्ति मोबाइल फोन पर बाबा की गतिविधियों की जानकारी अराजक तत्वों को दे रहा था। महंत बाबा शिव नारायण दास ने उक्त व्यक्ति को मौके पर ही फटकार लगाई और उसे क्षमा कर दिया। बावजूद इसके, बाबा ने मामले को गंभीर मानते हुए इसकी शिकायत पुलिस कप्तान से की।
स्थानीय जनता में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। कस्बे के लोग बाबा और मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश