होमगार्डो ने भरी हुंकार नही करेंगे कार्य सरकार —
नौतनवा क्षेत्र के होमगार्डो ने किया प्रर्दशन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आन्दोलन —-
नौतनवा /महराजगंज
हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के वेतन दिये जाने सम्बंधी आदेशो को प्रदेश सरकार द्वारा लागू न किये जाने के विरोध मे प्रदेश संगठन के आहवान पर नौतनवा तहसील के होमगार्डों ने सेमरातर चौराहे पर प्रदर्शन कर कार्य न करने का निर्णय लिया । आदोलनकारियो का कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक वह सरकारी कार्य नही करेगे ।यह प्रदर्शन संगठन के अध्यक्ष कमलापति के अगुवायी मे किया गया । उन्होने इस प्रदर्शन की सूचना प्रदेश अध्यक्ष मुकेश द्वेदी को दिया है । झस अवसर पर संतरज सैनी इन्द्र कमल दूवे अयोध्या प्रसाद रामप्रीत यादव विनय सिह जितेन्द्र यादव बृजनरायन पाण्डेय वृजलाल यादव राजाराम गुप्ता राकेश भारतीय दयानन्द यादव छोटेलाल यादव राजकुमार यादव प्रदीप शुक्ला सहित सैकडो होमगार्ड उपस्थित रहे ।