बचपन ए प्ले स्कूल, नौतनवा में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस पर्व
बचपन ए प्ले स्कूल, नौतनवा में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस पर्व
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बचपन ए प्ले स्कूल में बच्चों ने क्रिसमस का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों को क्रिसमस के महत्व और परंपराओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने सांता, एंजल, और क्रिसमस ट्री के गेटअप में भाग लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को क्रिसमस ट्री, सांता, बेल, स्टार, प्रभु यीशु के जन्म की कहानी, मदर मैरी, जोसेफ, चर्च और अन्य संबंधित प्रतीकों से परिचित कराया गया। बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की झांकी के सामने “जिंगल बेल” गाने पर नृत्य किया, जिससे माहौल और भी आनंदमय हो गया।
स्कूल की डायरेक्टर अंजलि ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं और मानवता की सीख देते हुए कहा, “हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और एक अच्छे इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए। हमारे भीतर दया, क्षमा, प्रेम और दान की भावना को हर परिस्थिति में जीवित रखना चाहिए।”
इस आयोजन में रेयांश, अद्विका, नूर, ताजशश्वी, नित्या, आदित्य, प्रखर, पार्थवी, ऋषिका, शिवांशी, आशुतोष, किरनप्रीत, और ईशानवी सहित कई बच्चों ने भाग लिया।
डायरेक्टर अंजलि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चे मानवता और प्रेम का महत्व समझते हैं और समग्र विकास की ओर अग्रसर होते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी, निकिता, मोनिका, प्रियंका, साक्षी पांडे, कृतिका, हर्षिता, ईशा, प्रीती, मानिता, श्रद्धा और रिंकल जैसी शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल आनंददायक था बल्कि उनके भीतर सकारात्मक सोच और मानवता का संदेश प्रसारित करने में भी सफल रहा।
महराजगंज– उ०प्र०।