विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का सुधाकर जायसवाल ने किया भव्य स्वागत
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का सुधाकर जायसवाल ने किया भव्य स्वागत
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे का नौतनवा के समाजसेवी सुधाकर जायसवाल ने अपने आवास पर अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवा, गौसंरक्षण, और हिंदू धर्म जागरण से जुड़े अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
श्री मिलिंद परांडे का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित, हिंदू समाज के उत्थान और गौसंरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को समर्पित है। उनका सशक्त नेतृत्व और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने और समाज को एकजुट करने का कार्य करता है। उनकी सरलता और गहन विचारशीलता हर किसी को प्रेरित करती है।
इस अवसर पर श्री जायसवाल ने श्री परांडे के साथ समाज सेवा और धर्म जागरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। श्री परांडे के मार्गदर्शन और विचारों ने सभी उपस्थित लोगों को समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में श्री जायसवाल ने श्री मिलिंद परांडे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद हमें सदैव मिलता रहे। आपसे मिले मार्गदर्शन से हमें समाज में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।”
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।