नवागत पुलिस अधीक्षक का सिद्धार्थनगर में भव्य स्वागत, गार्द ने दी सलामी
नवागत पुलिस अधीक्षक का सिद्धार्थनगर में भव्य स्वागत, गार्द ने दी सलामी
आई एन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क : जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन का आज जनपद सिद्धार्थनगर में आगमन हुआ। जिला पुलिस बल द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। एसपी कार्यालय परिसर में डॉ. महाजन को गार्द ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उनका अभिनंदन किया।
डॉ. अभिषेक महाजन ने पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखना, अपराध पर नियंत्रण करना और जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाना है। उन्होंने टीम भावना के साथ काम करने की अपील की और जनता से सहयोग का आह्वान किया।
नवागत एसपी के आगमन से जिले में कानून व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जताई जा रही हैं। जिले के निवासियों ने भी उनके नेतृत्व में पुलिस तंत्र के और अधिक प्रभावी होने की अपेक्षा की है।
सिद्धार्थनगर- उत्तर प्रदेश।