सोनौली: ब्लोसम्स प्लेवे स्कूल में धूमधाम से मनाया गया न्यू ईयर
सोनौली: ब्लोसम्स प्लेवे स्कूल में धूमधाम से मनाया गया न्यू ईयर
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर में स्थित ब्लोसम्स प्लेवे एंड द स्कूल में आज क्रिसमस और न्यू ईयर का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को खूबसूरती से सजाया गया था, जो बच्चों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। बच्चों के अभिनय और प्रस्तुतियों में खुशी, सिमरन, सोनम, आकांक्षा, समृद्धि, रीतिका, लक्ष्मी, कृष्णा, अली, सूर्यांश, आरोही, आराध्या, पायल, गौरव सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांता क्लॉज के रूप में की गई शानदार प्रस्तुति थी। इसके बाद क्रिसमस केक काटा गया और बच्चों में चॉकलेट वितरित की गई, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सन्नी गुप्ता ने बच्चों को क्रिसमस पर्व के महत्व और इसके आयोजन के कारणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर धर्म मानवता का संदेश देता है, और सभी धर्मों के प्रति समान भावना विकसित करना आवश्यक है। बच्चों को उन्होंने सर्वधर्म समभाव की शिक्षा देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में अध्यापक सूरज यादव, मिस अंकिता अग्रहरि, मिस माही शाह, मिस अन्नू गुप्ता, मिस सनोवर खातून, मिस पूजा भारती सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम ने बच्चों और अभिभावकों के बीच उत्साह और आनंद का माहौल बना दिया।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।