कानून-व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता–पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर
कानून-व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता–पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर
(एमपी गोस्वामी जिला संवाददाता)
सिद्धार्थनगर:डॉक्टर अभिषेक महाजन बने नए पुलिस अधीक्षक,
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकना होगी बड़ी चुनौती।
आई एन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क: सिद्धार्थनगर जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अभिषेक महाजन ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। जम्मू-कश्मीर के निवासी डॉ. महाजन ने एमबीबीएस और एमडी करने के बाद आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनकी नियुक्ति से जिले में नई ऊर्जा और बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जताई जा रही है।
डॉ. महाजन ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
सोमवार को कार्यभार संभालते समय उन्होंने परेड की सलामी ली और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. महाजन के सामने सीमा क्षेत्र में तस्करी रोकने और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती होगी।
बता दे कि डॉ. महाजन ने पूर्व एसपी प्राची सिंह का स्थान लिया है, जिनका तबादला 32वीं पीएसी वाहिनी में सी नायक के पद पर किया गया है। प्राची सिंह का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा, और शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए 9 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था।
डॉ. महाजन की नियुक्ति से स्थानीय जनता और प्रशासनिक अधिकारियों में नई उम्मीदें जगी हैं। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ तस्करी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उनकी रणनीति पर सबकी नजरें टिकी हैं।
सिद्धार्थनगर — उत्तर प्रदेश।