जयपुर: खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा निक्की का अपराधी चेहरा, वसूली बना धंधा

जयपुर: खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा निक्की का अपराधी चेहरा, वसूली बना धंधा

जयपुर: खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा निक्की का अपराधी चेहरा, वसूली बना धंधा
आई एन न्यूज जयपुर डेस्क:
जयपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक खूबसूरत युवती निक्की ने शादी के नाम पर लोगों को ठगने का गोरखधंधा कर रखा था। जयपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर से शादी करने के बाद निक्की ने पांच महीने तक सब कुछ सामान्य बनाए रखा। इसके बाद एक दिन मौका पाकर उसने 30 लाख के जेवरात और 6.5 लाख रुपए नकद लेकर घर से फरार हो गई।
हद तो तब हो गई जब निक्की ने उल्टा ज्वैलर के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को निक्की की आपराधिक गतिविधियों का पता चला।

निक्की का आपराधिक इतिहास:
2013: निक्की ने आगरा के एक व्यापारी से शादी की और तलाक के नाम पर 75 लाख रुपए वसूल लिए।
2017: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना शिकार बनाया और 10 लाख रुपए ठगे।
2024: जयपुर के ज्वैलर को निशाना बनाकर 36.5 लाख रुपए की ठगी की कोशिश।
शादी के नाम पर ठगी का कारोबार
पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि निक्की ने शादी के नाम पर अमीर पुरुषों को फंसाने और झूठे केस कर अलimony के नाम पर बड़ी रकम वसूलने का धंधा बना लिया था।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई:

निक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश कर रही है और निक्की के पुराने मामलों की जांच कर रही है।
यह मामला समाज में बढ़ती ऐसी आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर ध्यान आकर्षित करता है, जहां कुछ लोग कानून का दुरुपयोग कर निर्दोष लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।
जयपुर– राजस्थान।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे