अटल युवा महाकुंभ का शुभारंभ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया उद्घाटन

अटल युवा महाकुंभ का शुभारंभ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया उद्घाटन

अटल युवा महाकुंभ का शुभारंभ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया उद्घाटन
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘अटल युवा महाकुंभ’ का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म की शक्ति और सामूहिकता का अद्भुत संगम प्रयागराज में देखने को मिलेगा। उन्होंने अटल जी के आदर्शों और विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शॉल भेंट कर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों के उभरते खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और गर्व का माहौल बना।

सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण

कार्यक्रम में सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि, हल्की बूंदाबांदी के कारण स्कूली छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां थोड़ी देर से शुरू हुईं। लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों पर आधारित गीत, नृत्य, और नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जो उपस्थित लोगों को काफी पसंद आईं।

युवा शक्ति को समर्पित कार्यक्रम

‘अटल युवा महाकुंभ’ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संस्कार और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना है। अटल जी के विचार और जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

इस भव्य आयोजन ने न केवल अटल जी के प्रति सम्मान व्यक्त किया बल्कि युवा शक्ति को एक नई दिशा और ऊर्जा भी प्रदान की।
उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे