ए. बी. इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस पर्व, देशभक्ति के रंग से सजी महफिल
ए. बी. इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस पर्व, देशभक्ति के रंग से सजी महफिल
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के ए बी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने क्रिसमस का पर्व बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की सबसे अनोखी बात यह रही कि सांता क्लॉज को तिरंगा देकर क्रिसमस पर्व में देशभक्ति का रंग भी शामिल किया गया। बच्चों ने “सांता फूड फेस्ट” के नाम से विभिन्न फूड स्टॉल लगाए, जहाँ उन्होंने लोगों को हेल्दी फूड खाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वरुण कुमार, एसएसबी, ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान स्कूल के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी. के. त्रिपाठी ने सभी को पर्व की बधाई देते हुए अतिथियों का सम्मान और धन्यवाद किया।
स्कूल के प्रिंसिपल एम.डी. डोनी ने सभी का स्वागत किया और क्रिसमस की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने पर्व की बधाई देते हुए कहा, “इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सभी धर्मों का आदर करना, मानवता बनाए रखना, देशप्रेम की भावना जागृत करना, स्वास्थ्य का ख्याल रखना और क्रय-विक्रय के गुण सिखाना था।”
इस अवसर पर बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया और दिए गए संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। शिक्षकों की टीम में चंदा, रजनी, प्रतिभा, जकी, प्रियांशु, संध्या, पूजा, आदित्य, दिव्या, नौशाबा, शोभना, सोनाली, श्वेता और रीमा का नाम प्रमुख रूप से शामिल रही।
कार्यक्रम का समापन धूमधाम और खुशी के माहौल में हुआ, जहाँ सभी ने क्रिसमस के इस पर्व को यादगार बना दिया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।