एकल विद्यालय फाउंडेशन आफ इंडिया गरीब बच्चों को देता है मुफ्त में शिक्षा
एकल विद्यालय फाउंडेशन आफ इंडिया गरीब बच्चों को देता है मुफ्त में शिक्षा
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क :
एकल विद्यालय फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है । एवं इस समूह में जुड़े सभी लोग बिना किसी वेतन के स्वेच्छा से समाज सेवा करते हैं । बृहस्पतिवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के सचिवालय परिसर में इस संस्था का मासिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें इस संस्था के क्षेत्र के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का उपस्थित होना अनिवार्य रहता है ।
संच प्रमुख श्री मती पूनम लता ने इंडोनेपाल न्यूज को बताया की आज हमारा मीटिंग है जो मासिक आचार्य अभयास वर्ग जिसमें सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ अपने अपने एकल विद्यालय का रिपोर्ट जमा करती हैं । आगे उन्होंने ने बताया कि महराजगंज जिले में एकल विद्यालय के दस संच हैं । जिसमें हर शिक्षक लगभग 30 बच्चों को पढ़ाता है । एक संच में तीस शिक्षक हैं । एवं महराजगंज जिले में दस संच अभी चल रहे हैं । यह बैठक हर माह आयोजित किया जाता है । कुछ खास विंदुओ पर जानकारी ली जाती है ।
( महराजगंज उत्तर प्रदेश )
तहसील ब्युरो – फरेंदा