पुलिस लाइन महराजगंज में आरक्षी अभ्यर्थियों की संवीक्षा एवं परीक्षण का निरीक्षण
पुलिस लाइन महराजगंज में आरक्षी अभ्यर्थियों की संवीक्षा एवं परीक्षण का निरीक्षण
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:, पुलिस लाइन महराजगंज में उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना ने आज निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया और शारीरिक परीक्षण के विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जाए।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह चयन प्रक्रिया पुलिस सेवा में शामिल होने का पहला कदम है, और इसके लिए वे सभी अनुशासन और लगन के साथ अपनी तैयारी करते रहें। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश भी दिए गए।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।