नेपाल से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस रहे अलर्ट–एसपी


नेपाल से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस रहे अलर्ट–एसपी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: नेपाल से आगामी महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बॉर्डर पर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी क्रम में एसपी सोमेंद्र मीना ने आज ठुठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, शीतलापुर और बहुआर के इंडो-नेपाल बॉर्डर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तैनात पुलिस बल को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए और बॉर्डर पार करने वाले लोगों की गहन जांच की जाए।
एसपी ने सीमावर्ती चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाए, लेकिन सुरक्षा मानकों में कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी चौकियों पर सघन निगरानी की व्यवस्था की गई है।
बता दे कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एसपी ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और स्थानीय लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और नेपाल पुलिस के साथ भी समन्वय बढ़ाया जा रहा है।

महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।