परतावल के हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक चोर घायल
परतावल के हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक चोर घायल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतावल चौक के पनियारा रोड पर स्थित हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक चोर घायल हो गया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया, जिसमें दो किलो चांदी, दस ग्राम सोना, और पांच हजार रुपये नगद शामिल हैं। यह चोर गिरोह अंतरराज्यीय बताया जा रहा है, जो कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह गिरोह महराजगंज में किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने श्यामदेउरवा थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह को अवगत कराया जिस पर थाना अध्यक्ष श्यामदेवरवा ने थाना क्षेत्र के चौपरिया नहर के पास घेराबंदी की।
बदमाशों ने खुद को फंसता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक चोर के पैर में गोली लग गई। घायल चोर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परतावल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यूपी के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासियों के रूप में हुई है। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों के थानों में विभिन्न गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर है और उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।