वकीलों ने फूंका कोल्हुई एसओ का पुतला
वकीलों ने फूंका कोल्हुई एसओ का पुतला
– बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने की रखी मांग
आईएन न्यूज, नौतनवा/ महराजगंज :
एक बलात्कार पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नौतनवा रेवन्यू बार एसोसिएशन ने रविवार को मोर्चा खोल दिया। पीड़िता की मौजूदगी में एसओ कोल्हुई का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और पुलिस विरोधी नारे लगाये। पुतला फूंकने वाले में रेवन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, जयनारायण विश्वकर्मा,सत्यपाल सिंह, मनोज मिश्र आदि मौजूद रहे।
मांग की गयी कि आरोपी को को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जाय साथ ही मामले में अल्पीकरण का प्रयास कर रहे एसओ पर कार्यवाही की जाय। एक ज्ञापन पत्र एसडीएम को प्रेषित किया गया।
मामले पर नजर डाले तो कोल्हुई थाना क्षेत्र के महेशपुर महेदिया गांव में आठ अप्रैल को एक तीन वर्ष की मासूम के साथ एक युवक ने रेप किया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया। मगर आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित परिजनों को मामले की कोई भी कागजी रिपोर्ट मसलन कि एफआईआर यथा मेडिकल परीक्षण की कापी नहीं दी। आरोपी भी खुले आम घूम रहा है। यह देख पीड़ित बालिका की मां थाने पहुंची तो उसे थाने से भगा दिया जा रहा है। गांव में पहुंचे कुछ लोग पीड़ित बच्ची की मां से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। हैरान व दुःखी मां को किसी ने सलाह दी वह नौतनवा तहसील पर जाय। वह गयी। जहां अधिवक्ताओं ने पीड़िता की मदद के लिये मोर्चा खोल दिया।