नौतनवा में बसपा नेता पर जमीन कब्जा करने का आरोप
नौतनवा में बसपा नेता पर जमीन कब्जा करने का आरोप
– पीड़ित ने पुलिस व मुख्यमंत्री के पास भेजा शिकायती पत्र
आईएन न्यूज, नौतनवा:
नौतनवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा बसपा नेता प्रहलाद प्रसाद पर दबंगई से जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। कस्बा के इंदिरानगर वार्ड के निवासी हरनरायण पाठक ने यह आरोप लगाते हुये एक शिकायती पत्र पुलिस को दिया है। साथ ही मामले में कार्रवाई के लिये मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है।
आरोप यह भी लगाया गया है कि भूमि पर कब्जा का विरोध किये जाते वक्त बसपा नेता के लड़के संजय ने बंदूक भी तान दी।एसओ का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच की जायेगी।