भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी डीजी ने सुरक्षा का लिया जायजा

भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी डीजी ने सुरक्षा का लिया जायजा

भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी डीजी ने सुरक्षा का लिया जायजा
भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी डीजी ने सुरक्षा का लिया जायजाआई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए आज भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी के महानिदेशक (डीजी) अमित मोहन प्रसाद ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक की और बॉर्डर पर सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत में एसएसबी डीजी ने कहा, “भारत और नेपाल के संबंध हमेशा से घनिष्ठ रहे हैं। इन संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए हम और सहयोग को प्राथमिकता दे रहे हैं। महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।”
एसएसबी डीजी के आगमन की सूचना मिलते ही एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर के लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में सतर्कता बढ़ा दी। सोनौली बॉर्डर से जुड़े सभी प्रमुख मार्गों पर जवानों को तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सुरक्षा के इस व्यापक निरीक्षण के दौरान एसएसबी और नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय को लेकर चर्चा हुई। दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयासों पर सहमति व्यक्त की।
महाकुंभ के दौरान नेपाल से भारत आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बॉर्डर पर जांच प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए एसएसबी ने अवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बल तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस दौरान स्थानीय प्रशासन और नेपाल की ओर से भी उच्च स्तर पर सहयोग की बात सामने आई। बॉर्डर पर निरीक्षण से लेकर सुरक्षा उपायों तक, हर पहलू पर नजर रखते हुए एसएसबी डीजी ने यह सुनिश्चित किया कि महाकुंभ के दौरान सीमा पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा में चूक न हो।
इसके पहले उन्होंने निर्मणाधीन आईसीपी का भी अवलोकन किया।
महराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए