दहेज के खातिर लौटाई बारात, कोर्ट ने दर्ज कराया मुकदमा
दहेज के खातिर लौटाई बारात, कोर्ट ने दर्ज कराया मुकदमा
आई एन न्यूज, बस्ती।
दहेज में पांच लाख रुपये न देने से इंकार करने पर बारात वापस ले जाने के मामले में कोर्ट का सख्त रुख देख बस्ती जिले के कलवारी पुलिस ने पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कलवारी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी फैजाबाद के बैंक कालोनी निवासी अनुराग के साथ तय की थी। 25 नवम्बर 2016 को सगाई और पांच मार्च को शादी की तारीख तय हुई थी। सगाई में करीब डेढ़ लाख खर्च हुआ था। दो लाख रुपए ससुरालियों ने 19 जनवरी को बैंक एकाउण्ट में ट्रांसफर कराए थे। शेष रकम तीन लाख 28 फरवरी को दे दी गई थी।
लड़के वालों की इच्छा के अनुसार फैजाबाद के कौशलपुरी स्थित मैरेज हाल में बारात पांच मार्च को आई थी। आरोप है कि तिलक व द्वारपूजा के बाद दूल्हे के परिवार वाले पांच लाख रुपए की फिर डिमाण्ड करने लगे। पैसा देने से मना किया तो बारात वापस लौट गई थी। पीड़ित पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अनुराग, उसके पिता कौलेश्वर, मां , भाई मन्नू निवासी फैजाबाद तथा रिश्तेदार प्रेम नाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।