बीएलओ को मिलेगा 3 वर्षों का बकाया मानदेय

बीएलओ को मिलेगा 3 वर्षों का बकाया मानदेय

बीएलओ को मिलेगा 3 वर्षों का बकाया मानदेय
आई एन न्यूज, ब्यूरो, लखनऊ।
बीते करीब तीन वर्षों से मतदाता सूची सुधारने के काम में लगे बीएलओ का बकाया मानदेय का भुगतान शुरू हो गया है। बीएलओ की ड्यूटी में विभिन्न विभागों के करीब 3500 कर्मचारियों को लगाया गया था। इन सभी का पैसा सीधे इनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है।
वर्ष 2015 से विधानसभा की मतदाता सूची सुधारने के काम में बूथ वार लगाए गए इन कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया था। इसे लेकर कर्मचारियों ने कई बार शिकायत भी की थी। एडीएम (प्रशासन) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि राजधानी की सभी नौ विधानसभा सीटों पर तैनात  किए गए बीएलओ के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। तीनों वर्ष तक लगातार ड्यूटी करने वालों को 7775 रुपए का कुल भुगतान होगा।
इसमें 2015-16 में तैनात बीएलओ को 1775 रुपए, 2016-17 में अप्रैल से अगस्त तक ड्यूटी करने वालों को 2500 और सितम्बर 2016 से मार्च 2017 तक बीएलओ के रूप में ड्यूटी करने वालों को 3500 रुपए की दर से भुगतान किया जा रहा है। यदि किसी बीएलओ के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है तो वह अपने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क कर सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे