सोनौली में रफ्तार ने ली तीसरी जान – कातिल हुई सड़क, जिम्मेदार कौन?
सोनौली में रफ्तार ने ली तीसरी जान
– कातिल हुई सड़क, जिम्मेदार कौन?
– एक माह के भीतर तीसरी दर्दनाक मौत
आईएन न्यूज, सोनौली से धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
नौतनवा से सोनौली तक जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अब कातिल हो चली है। मंगलवार की सुबह फिर एक युवती के खून से यह मार्ग सराबोर हो गया। हादसा सोनौली के पहले गजरजोतिया गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आयी युवती को उफ् तक कहने का मौका नहीं मिला, कि उसके प्राण पखेरु हो गये। एक माह पूर्व इसी स्थान के करीब एक ट्रक की चपेट में आये परमानन्द नामक युवक की दर्दनाक मौत हुई थी। अभी एक सप्ताह पूर्व ही ट्रक के एक खलासी की भी जान चली गयी।
अब अगर नौतनवा से लगाये सोनौली तक के राजमार्ग को देखे तो यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी है। जो कच्छप चाल से मार्ग पर चलती हैं। ऐसे से तेज रफ्तार से हादसा होना, एक अपवाद के रुप में सामने आ रही है। सूत्रों का बताना है कि कतारों में रफ्तार जैसे अपवाद का जनक पुलिस की वसूली है। जो कटिंग व कतार से आगे निकलने जैसे जानलेवा हादसों को अंजाम दे रही है।
पुलिस भी घाघ हो चली है। नोटबंदी के बाद आये दो हजार और पांच सौ के गुलाबी व हरी रंगत ने ट्रैफिक नियम अनुपालन को “कोमा” में धकेल दिया है। सोनौली पुलिस पर पिछले दिनों वसूली के आरोप भी लगे। मगर स्थितियां ढाक की तीन पात हैं।
हालात बयां कर रहे हैं कि मार्ग खूनी हो चला है। सावधान हो जाईये। रफ्तार फिर एक जान की तलाश में है।