समस्याओं को लेकर तहसील दिवस में पहुंचे विधायक व चेयरमैन के प्रतिनिधि –
समस्याओं को लेकर तहसील दिवस में पहुंचे विधायक व चेयरमैन प्रतिनिधि ——
कई मुद्दों पर कराया अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
नौतनवा व आसपास के क्षेत्र में समस्याओं का इतना अंबार हो गया है कि क्षेत्र के विधायक व कस्बा चेयरमैन को भी अधिकारियों की चौखट खंगालनी पड़ रही है। मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा नौतनवा तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में देखने को मिला। जब कस्बा के विधायक व चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू खान, बंटी पान्डेय दिलीप जायसवाल बबलू उपाध्याय कृष्ण मोहन मुन्नू पांडे नवनीत त्रिपाठी अमर वर्मा वेद प्रकाश दूबे बृजेश मणि त्रिपाठी भानू कुमार विशाल जायसवाल छोटू पाठक संजय यादव मनोज जायसवाल गुड्डू तिवारी शहनवाज खान दीनानाथ तिवारी दिलीप जायसवाल आदि समस्याओं की एक लंबी फेहरिस्त लेकर गुड्डू खान के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी के समक्ष पहुंच गये। जिसमें क्रय केंद्रों पर गेंहू खरीद न होना तथा डंडा नहर की बदहाली जैसी गंभीर समस्याओं के अलावा अस्पतालों में चिकित्सक की कमी, तहसील परिसर में एक अदद पानी की टंकी दरकार, कोटेदारों की मनमानी और नौतनवा के गांधी चौक से प्राइवेट बस स्टैंड को हटाकर मूल स्थान से संचालित कराने की तरफ ध्यानाकर्षक कराया गया।