जीविका की गुहार लेकर एसडीएम के पास पहुंचे कुम्हार – नहीं मिल पा रही बर्तन बनाने वाली मिट्टी
जीविका की गुहार लेकर एसडीएम के पास पहुंचे कुम्हार
– नहीं मिल पा रही बर्तन बनाने वाली मिट्टी
आईएन न्यूज, नौतनवा, महराजगंज :
उत्तर प्रदेश शासन के एक फरमान ने नौतनवा क्षेत्र कुम्हारों पर जीविका का संकट उत्पन्न कर दिया है। यहां स्थितियां ही कुछ ऐसी हैं कि मंगलवार को गुहार लेकर पहुंचे कुम्हारों के हालात ने एसडीएम आलोक कुमार को सोंचने पर मजबूर कर दिया। एसडीएम ने जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
नौतनवा कस्बा और आसपास के क्षेत्रों में अब भी दर्जनों कुम्हार परिवार ऐसे हैं। जो अपने पूर्वजों के परंपरागत मिट्टी के बर्तन बना अपना जीवन यापन करते हैं। जिस तरह की मिट्टी बर्तन बनाने में प्रयुक्त होती है, वह केवल बरगदवा के पास स्थित पडियाताल में मौजूद है। कुम्हार समुदाय वहां से एक माह में एक दो ट्राली मिट्टी निकाल अपने घरों को लाते थे और मिट्टी के बट्टे या अन्य बर्तन बनाते थे। इधर कुछ दिन पूर्व ही सरकार ने मिट्टी खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुम्हार वासुदेव, भुलाई, लल्लन, राममिलन,बद्री रामप्रसाद श्यामसुंदर, वासुदेव ,रामप्रसाद रामजतन सहित दर्जनों कुम्हार तहसील में यह फरियाद लेकर पहुंचे कि जब क्षेत्र में एक ही स्थान पर उनके लायक मिट्टी है तो सरकार एक दो ट्राली मिट्टी लाने की अनुमति दे, या फिर उनके लिये मिट्टी का प्रबंध करे ।