पेरिस में ईरानी महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन: हिजाब और कट्टरपंथ के खिलाफ उठी आवाज

पेरिस में ईरानी महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन: हिजाब और कट्टरपंथ के खिलाफ उठी आवाज

पेरिस में ईरानी महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन: हिजाब और कट्टरपंथ के खिलाफ उठी आवाज
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क:
फ्रांस की राजधानी पेरिस में ईरान की मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब और कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध में महिलाओं ने अपने हिजाब को जलाकर और खुले बालों के साथ सड़कों पर मार्च निकालकर आज़ादी और महिलाओं के अधिकारों की मांग की।
ईरान में पिछले कुछ वर्षों में इस्लामी कट्टरपंथ बढ़ा है, जिससे महिलाओं पर हिजाब पहनने का दबाव और कड़ा हो गया है। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि ईरान कभी एक उदारवादी (लिबरल) देश था, जहां महिलाएं बिना किसी दबाव के आधुनिक कपड़े पहन सकती थीं और स्वतंत्र जीवन जी सकती थीं। लेकिन 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से महिलाओं की आज़ादी पर पाबंदियां बढ़ गईं।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ‘मेरा शरीर, मेरी पसंद’ और ‘हमें हिजाब नहीं, आज़ादी चाहिए’ जैसे नारे लगाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे ईरान में महिलाओं के अधिकारों का समर्थन करें और उन पर लगाए गए कठोर नियमों का विरोध करें।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में ईरान में हिजाब को अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ महिलाओं का विरोध तेज हुआ है। कई महिलाएं सार्वजनिक रूप से हिजाब उतारकर इसका विरोध जता रही हैं, जिससे सरकार द्वारा उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
यह प्रदर्शन दुनियाभर में महिलाओं की आज़ादी और उनके अधिकारों की लड़ाई को नया आयाम दे रहा है।
(स्रोत एक्स)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए