नौतनवा से पाच दिनो से गायब चौदह वर्षीय बालिका, नेपाल पालपा मे बरामद —

नौतनवा से पाच दिनो से गायब चौदह वर्षीय बालिका, नेपाल पालपा मे बरामद --

नौतनवा से पाच दिनो से गायब चौदह वर्षीय बालिका, नेपाल पालपा मे बरामद —–
आठ पर दर्ज हुआ था मुकदमा
आईएन न्यूज नौतनवा, महाराजगंज:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर से पाच दिनो दिनों से गायब एक 14 वर्षीय बालिका को नेपाल के पालपा पकड़े जाने की खबर है । बालिका के परिजनों का आरोप है कि उसके पड़ोस में नौकरी करने वाले एक युवक ने एक षड्यंत्र के तहत अगवा कर लिया था। पुलिस ने मामले में आठ नामजद लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 366 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
लगे आरोपों के मुताबिक
मुख्य आरोपी युवक ने अपने बहन के मदद से बीते शुक्रवार को उक्त बालिका को बहला-फुसला कर अगवा किया । बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है, इस वारदात में उसके सहयोगी कर्मी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच व बालिका की तलाश में जुट गयी थी।
पुलिस के अथक प्रयास से लड़की और लड़का दोनो दबोच लिये गये है । उन्हें स्थानीय खाने लाया जा रहा है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे