सरकारी भवनों पर अतिक्रमण को लेकर खफा हुए डीएम —
सोनोाली कार्यालय । महराजगंज नौतनवा के जिला स्तरीय तहसील दिवस मे जिलाघिकारी वीरेन्द्र कुमार सिह ने सरकारी भवनो को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए सख्त निर्देश दिया है ।
मंगलवार को जिला स्तरीय तहसील दिवस मे पंचायत भवन पर अवैध अतिक्रमण का मामला प्रकाश मे आने पर काफी रवफा हुए और लेखपाल कानगो को निर्देश दिया कि गाव मे सुनिशचत करे कि किसी भी सरकारी भवन पर अवैध अतिक्रमण न हो । तहसील दिवस मे प्राप्त शिकायतो पर एक सप्ताह मे कार्यवाही का निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर जाकर जाचें एव समय से कृत कार्यवाही करे और आन लाइन अपलोड करे ।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज भारत सिह यादव ने लोगो की समस्याओ को सुना। तहसील दिवस का संचालन एसडीएम नौतनवा देवेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे । जब कि कृर्षि विभाग द्वारा किसानो को अनुदान पर कृर्षि निवेश उपलब्ध कराया गया । स्वास्थ विभाग द्वारा लगभग दर्नन भर दिव्यागां व्यक्तियो को विकलंगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।