सोनौली बार्डर: नेपाल बेलहिया में नवनिर्मित आव्रजन कार्यालय भवन का हुआ उद्घाटन

सोनौली बार्डर: नेपाल बेलहिया में नवनिर्मित आव्रजन कार्यालय भवन का हुआ उद्घाटन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोनौली बॉर्डर के रूपन्देही, बेलहिया: नेपाल-भारत सीमा स्थित बेलहिया में नवनिर्मित आव्रजन कार्यालय भवन का उद्घाटन एक भव्य समारोह में किया गया। इस कार्यक्रम में नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक और सिद्धार्थनगर नगरपालिका के नगर प्रमुख इश्तियाक अहमद खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में गृह मंत्री रमेश लेखक ने कहा कि यह नया भवन सीमा पार आवागमन को अधिक सुगम बनाएगा और आव्रजन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता व कुशलता लाएगा। उन्होंने नेपाल-भारत संबंधों की मजबूती पर जोर देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।
नगर प्रमुख इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि इस अत्याधुनिक आव्रजन कार्यालय से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
इस मौके पर विभिन्न सरकारी अधिकारी, सुरक्षा बलों के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नई व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की गई और आव्रजन कार्यालय के आधिकारिक संचालन की घोषणा की गई।
सोनौली/ बॉर्डर/ महाराजगंज।