प्रेमी के साथ पत्नी ने ही की थी पति की हत्या
प्रेमी के साथ पत्नी ने ही की थी पति की हत्या
आईएनन्यूज सोनौली डेस्क/महराजगंज
उसे क्या पता था कि आज उसकी मौत आने वाली है, और उसका कातिल कोई और नही बल्कि उसकी बीबी ही होगी , रोजाना की तरह काम से लौटने के बाद बिस्मिलाह शुक्रवार को भी घर पहुँचा था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी रात थी। गांव के ही प्रेमी और उसकी पत्नी के साथ मिलकर बिस्मिलाह की पत्नी ने ही अपने पति को मारने की साजिश रच डाली। फिर क्या था जैसे जैसे रात गुजरती गई उसकी मौत भी नज़दीक आ गई। उक्त तीनों आरोपियों ने मिलकर बिस्मिलाह को मौत के घाट उतार दिया और फिर इस घटना को आत्म हत्या में बदलने के लिए घर के पीछे लगे पेड़ पर बिस्मिलाह की लाश को लटका दिया।
सोनौली कोतवाली पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बिस्मिलाह की मौत के जिम्मेदार उसकी पत्नी और उसके प्रेमी समेत एक और महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि की बिस्मिलाह की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी और हम लोगो ने सहयोग किया था। इस संबंध में कोतवाल सोनौली टी पी श्रीवास्तव का कहना है कि बिस्मिलाह की हत्या की घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में बिस्मिलाह की पत्नी हासिबुन्निशा और उसका प्रेमी रामविलाश लोहार सहित रामविलाश की पत्नी सुभावती को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।