फिर लगी फरियादियो की लम्बी लाइन —–

फिर लगी फरियादियो की लम्बी लाइन -----

जिला स्तरीय तहसील दिवस —
लेखपालो ने दिया धरना –कोटेदार के विरोध मे ग्रामीणो ने किया प्रर्दशन—–
सोनौली कार्यालय / महराजगंज
जनपद का जिला स्तरीय तहसील दिवस नौतनवा मे आज मंगलवार को फिर फरियारियो की लम्वी लाइन लगी रही । जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिह  एवं युलिस अधीक्षक भारत सिह यादव की उपस्थिति मे फरियादी न्याय की गुहार कर रहे थे । लेकिन अन्य तहसील दिवसो के समान  उच्चाघिकारी अपने मातहतो को बस यही आदेश करते दिखे कि जाच कर कार्यवाही की जाय । तहसील दिस के अवसर पऱ गेट पर नौतनवा लेखपाल संघ जहा नगर विकास मंत्री के विरूध नारेबाजी कर रहा था । वही  बरवाकला के ग्रामीण राशन न पाने को लेकर कोटेदार व पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ जमकर नारेवाजी की । ।जब कि लोखपात संघ और ग्रामीण आर पार की लडाई के लिए हुंकार भरते नजर आये ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे