सुलखान सिंह बने यूपी के नये डीजीपी 7 आईएएस और 12 आईपीएस के तबादले
सुलखान सिंह बने यूपी के नये डीजीपी 7 आईएएस और 12 आईपीएस के तबादले
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुलखान सिंह को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर ही दिया है । सीएम ने आईएएस के तबादलों की तीसरी और आईपीएस की बहुप्रतीक्षित पहली लिस्ट देर शाम जारी की लेकिन अभी तक मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गृह के नाम पर से पर्दा नही उठ पाया है।
तबादला सूची——
लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज शाम 12 वरिष्ठ आईपीएस के तबादले कर दिये। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद जब सूची जारी हुई तो लोग दंग रह गये और योगी ने अपनी पसंद के ईमानदार व तेज-तर्रार आईपीएस सुलखान सिंह को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया। यूपी के नवनियुक्त डीजीपी सुलखान सिंह है ।
सुलखान इस समय यूपी के सबसे वरिष्ठ आईपीएस हैं। ये 1980 बैच के आईपीएस हैं ।
सूत्रों के मुताबिक नये डीजीपी की रिटायरमेंट इसी साल सितंबर में है।