जिला स्तरीय तहसील दिवस से मोटरसाइकिल चोरी —
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
नौतनवा के जिला स्तरीय दिवस में लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के पत्र वाहक अपने मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स हीरो होन्डा न० यूपी 56n4302 से डाक लेकर पहुचे और अधिकारियो के वाहनो के पास अपनी बाइक खडी कर डाक रिसीव कराने के लिए कार्यालय मे गये । और जब लौटे तो देखा बाइक गायब है । काफी खोज तलास के बाद मेवालाल श्रीवास्तव निवासी खरहरवा थाना कोल्हुई ने सीओ नौतनवा को अपने बाइक चोरी होने की सूचना दी । जिस पर नौतनवा पुलिस हरकत मे आ गयी और बार्डर के रास्तो पर नाके बन्दी करा बाइक की तलास मे जुट गये ।