नेपाल – देश की जनता चुनाव के लिए तैयार है—-प्रधानमंत्री प्रचण्डं
नेपाल – देश की जनता चुनाव के लिए तैयार है—प्रधानमंत्री प्रचण्डं
कम समय में निर्वाचन आयोग का तैयारी प्रशंसनीय,दो चरण में होगा चुनाव—–प्रचण्ड
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के साथ प्रमुख निर्वाचन आयूक्त डा अयोधी प्रसाद यादव ने मुलाकात करतें हुए स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी के बिषय में जानकारी कराई ।
उसके उपरान्त प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डाँ यादव ने कहा कि राजनीतिक रास्ते के लिए प्रधानमंत्री प्रयास कर रहें हैं । प्रमुख आयुक्त डाँ यादव से मीडिया को मिली जानकारी के मुताबीक 14 मई नेपाल की ता० ३१ गतें के चुनाव के लिए क्या समय में आयोग द्धारा कि गयी तैयारी के प्रति प्रधानमंत्री ने खुसी जाहिर की ।
इस बिच रीपोर्टस क्लब द्धारा काठमाण्डू में आयोजीत एक कार्यक्रम में प्रमुख आयूक्त डाँ यादव ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव किसी भी हालत में नही रुकेगा ।
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा देश मे चुनाव का माहौल बन चुका हैं । इस लिस लिए इसे रोका नही जा सकता है ।
दो चरण में होगा चुनाव——
आंदोलनरत मधेशी मोर्चा के साथ सहमति के बाद सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव को दो चरण में करने का निर्णय लिया । विभिन्न मांग के साथ आंदोलन रहे मधेशी मोर्चा की सहमति के बाद मोर्चा भी निर्वाचन में भाग लेने के लिए तैयार हो गया है—-
।