भैंस चराने गई बालिका के साथ दुराचार, एक गिरफ्तार —
भैंस चराने गई बालिका के साथ दुराचार, एक गिरफ्तार —–
आईएन न्यूज बृजमनगंज /महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा करमहा टोला सुखमंगलपुर में भैंस चराने गई एक बालिका के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता के परिजन की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय एक नाबालिगा बीते रविवार को भैंस चराने गई थी। देर शाम भैंस को लेकर घर वापस आ रही थी। बतया जाता है कि इसी बीच घोंघी नाले के पास उसे अकेला आते देख सुखमंगलपुर गांव का रहने वाला एक युवक उसकी आबरू से खेलने लगा। घर आने में देर होता देख परिजन खोज बीन करने लगे। उधर लड़की को चीखता देख दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे परिजनों को देख युवक फरार हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी गोविन्द के विरुद्ध धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।
अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।