ससुर को पीटने वाली दबंग बहु गिरफ़्तार –
ससुर को पीटने वाली दबंग बहु गिरफ़्तार ——
आई एन न्यूज बृजमनगंज/महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा गोपालपुर टोला कोटिया में वयो वृद्ध ससुर को आये दिन मारना पीटना बहु को भारी पड़ गया। मामला पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। और समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही में लगी हुई है।
बताया जाता है कि यहां के रहने वाले करीब 70 वर्षीय पांचू हैं। इनके पास औलाद में मात्र एक बेटी है। यह अपनी पूरी प्रापर्टी अपने बेटी के नाम कर दिए है। यही लोग इनका भरण पोषण करते है। पांचू चलने फिरने में भी असमर्थ है। लोगों की माने तो इनके बेटी की बहू इधर कुछ दिनों से सेवा सत्कार के साथ साथ बुरी तरह पांचू को मार पीट भी रही है। यह बात तब चर्चे में आई जब बहू द्वारा पांचू को मारते पिटते हुए का किसी ने वीडियो बना लिया। जो खूब वायरल हुआ। मामला मंगलवार को पुलिस तक पहुंच गया। इस मामले में थानाध्यक्ष चन्द्रेश यादव ने बताया की मामला संज्ञान में आने पर ससुर को मारने पीटने वाली बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। और पुलिस अग्रिम कर्यवाही में लगी है।