नौतनवां, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर, ने किया क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण—
नौतनवां, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर, ने किया क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण—–
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
गेंहू की धीमी खरीद पर असन्तुष्ट साशन नें क्रय केन्द्रों पर अपना दबाव बढाते हुए केन्द्रो के औचक निरीक्षण कार्यक्रम पर जोर दिया है. इसी क्रम मे मंगलवार को दोपहर एक बजे आरएफसी गोरखपुर देवराज यादव ने लक्ष्मीपुर व नौतनवां के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया. वे जहॉ लक्ष्मीपुर की व्यवस्था व खरीद की धीमी गति पर कर्मचारियों को डॉट पिलाई वहीं नौतनवां मण्डी समिति केन्द्र के खरीद व रख- रखाव से संन्तुष्ट दिखे. नौतनवां में केन्द्र पर तौल होते हुए मिला साथ ही विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार, विपणन सहायक वशिष्ठ पति त्रिपाठी व गौतम सिहं उपस्थित मिले. विपणन निरीक्षक के अनुसार अभी तक कुल २७८० कुन्तल गेहूं की खरीद हो चुकी है. आशा है कि इस सप्ताह खरीद में और तेजी आवे.तनवा…
गेंहू की धीमी खरीद पर असन्तुष्ट साशन नें क्रय केन्द्रों पर अपना दबाव बढाते हुए केन्द्रो के औचक निरीक्षण कार्यक्रम पर जोर दिया है. इसी क्रम मे मंगलवार को दोपहर एक बजे आरएफसी गोरखपुर देवराज यादव ने लक्ष्मीपुर व नौतनवां के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया. वे जहॉ लक्ष्मीपुर की व्यवस्था व खरीद की धीमी गति पर कर्मचारियों को डॉट पिलाई वहीं नौतनवां मण्डी समिति केन्द्र के खरीद व रख- रखाव से संन्तुष्ट दिखे. नौतनवां में केन्द्र पर तौल होते हुए मिला साथ ही विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार, विपणन सहायक वशिष्ठ पति त्रिपाठी व गौतम सिहं उपस्थित मिले. विपणन निरीक्षक के अनुसार अभी तक कुल २७८० कुन्तल गेहूं की खरीद हो चुकी है. आशा है कि इस सप्ताह खरीद में और तेजी आवे.