नौतनवा में जनसमस्याओं पर भाजपा सांसद ने अधिकारियो एवं पदाधिकारियो के साथ किया मंथन –
नौतनवा में जनसमस्याओं को लेकर भाजपा सांसद ने अधिकारियो के साथ किया मंथन ——
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज
सीमावर्ती क्षेत्त की समस्याओ के निदान हेतू भाजपा सांसद पंकज चौधरी महराजगंज ने अधिकारियों के नौतनवा मे समीक्षा बैठक किया ।
अधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद पंकज चौधरी ,भाजपा नौतनवा प्रभारी समीर त्रिपाठी हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ॥ कस्टम, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे । बैठक 4 बजे से प्रारम्भ हुआ। सोनोंली से भाजपा नेता संजीव जायसवाल के नेतृत्व मे व्यापारियो तथा सोनौली की समस्या को लेकर सांसद के पास पहुंचे संजीव जायसवाल ने सांसद को एक पाच सूत्री मांग पत्र भी सौपा है ।
बैठक नौतनवा के तहसील सभागार मे समपन्न हुआ और जनसमस्याओ की अनदेखी सोनौली मे जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए माल वाहक वाहनो की कटिंग पर रोक लगाने की चर्चा की ।
अधिकारियौ ने सांसद को अश्वासन दिया और कहा ट्रको का लाइन टूटा तो नपेंगे संबंधित थानेदारो पर कार्यवाही अवश्य होगी ।